
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow)की नवीन फल मंडी (Naveen fruit market) में बीती रात आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
बता दें कि लखनऊ में बीते गुरुवार को हजरतगंज (Hazratganj) की प्रिंट्स मार्केट की बिल्डिंग में आग लग गई। आग से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने काबू पाया। आग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी थी। बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर आग लगने से कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे तीन बच्चे फंस गए। जिनको रेस्क्यू करके सभी को सुरक्षित निकाला गया।
Uttar Pradesh | Fire broke out at Navin fruit market in Lucknow, last night. Fire tenders were rushed to the spot and the fire was brought under control. pic.twitter.com/VrXbT5wElP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 27, 2022
हफ्ते भर में ही दूसरी बार आग लगने से लखनऊ में फायर ब्रिगेड सतर्क हो गई है। फिलहाल इन दोनों घटनाओं में आग लगने का कारण साफ़ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि फम मंडी में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम आग अलगे के कारणों का पता लगा रही है।