
नयी दिल्ली: नोएडा (Noida) के सेक्टर 21 में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक आवासीय सोसायटी (Housing Society) की बाहरी 100 मीट लंबी दीवार गिर गई। जिस वजह से 4 लोगों की मौत की हो गई है। फ़िलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Noida wall collapse | 4 people died, 9 admitted to a hospital after a wall near Jal Vayu Vihar society in Noida Sector 21 collapsed this morning.
NDRF and Fire Brigade teams are conducting the last search mission.#UttarPradesh pic.twitter.com/OMhtrbU06g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
यह हादसा नोएडा के सेक्टर 21 जलवायु विहार में हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। वहीं, इसमें एक गंभीर रूप से घायल है और 12 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया गया है। दमकल विभाग के कर्मी और वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं।”
#WATCH | UP: Rescue operations underway in Noida Sector 21 where a wall collapsed this morning.
DM Suhas LY says, “We have received info of 2 deaths each (total 4) at District Hospital & Kailash Hospital, it is being verified. We’re also ascertaining details on the injured.” pic.twitter.com/FTXAVVvarm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
वहीं, डीएम सुहास एलवाए ने बताया, ‘हमें जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में 2-2 मौतों (कुल 4) की सूचना मिली है, इसकी पुष्टि की जा रही है। हम घायलों के विवरण का भी पता लगा रहे हैं।’
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expresses grief over the loss of lives due to an incident of a wall collapse in Noida Sector 21. He has directed senior officials to reach the spot immediately and continue rescue operations on war footing. pic.twitter.com/XomQfUvanT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। CMO की ओर से किए ट्वीट में कहा गया, ‘सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।