file
file

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना (RIDF Scheme) के अन्तर्गत सम्पर्क मार्गों के 18 चालू कार्यों के लिए 11 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपए की अवशेष धनराशि का आवंटन उ.प्र. शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ.प्र. शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

    इन 18 चालू कार्यों में जनपद अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, फर्रूखाबाद, हरदोई, प्रयागराज, फतेहपुर, सीतापुर, गाजीपुर और गोण्डा के कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नाबार्ड योजनान्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाए।

    नियमों का पालन करें सुनिश्चित

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।