इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार: सपा विधायक

    Loading

    प्रतापगढ़: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवसत गांव में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रानीगंज से सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि यहां कॉलेज नहीं, बल्कि कब्रगाह का निर्माण हो रहा है।

    रानीगंज में निर्माणाधीन कालेज की दीवार पर विधायक द्वारा हल्का से धक्का दिए जाने से दीवार गिरने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है। इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला। बिन सीमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला।”  

    वर्मा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वह बेलखरनाथ धाम में सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रहे थे, तभी क्षेत्र के लोगों ने शिवसत गांव में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अस्पताल की निर्माण सामग्री को लेकर शिकायत की और निरीक्षण करने का अनुरोध किया।

    उन्होंने कहा कि जब वह निर्माणाधीन कॉलेज पहुंचे और दीवार को थोड़ा सा धक्का दिया तो दीवार भरभरा कर गिर गई। कॉलेज का निर्माण बालू से किया जा रहा था। जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करने पर आरईएस के सहायक अभियंता वहां पहुंचे और निर्माण सामग्री का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।

    विधायक ने कहा कि निर्माण में घोर भ्रष्टाचार है। भाजपा सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। वह अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने उक्त मानक विहीन निर्माण कि उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। (एजेंसी)