Supreme court
सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

    Loading

    नई दिल्ली: यूपी (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) ज्ञानवापी केस मामला (Gyanvapi Masjid Case) अब देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच गया है। पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई है। इसे लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने कहा है कि वे केस को देखेंगे। 

    ज्ञात हो कि अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति ने स्थानीय कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि हमें पूरे मामले पर तुरंत सुनवाई की आवश्कता है क्योंकि सर्वे का आदेश दिया गया है। 

    गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार के दिन वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर स्थानीय अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाये जाने से साफ इनकार किया है। साथ ही विशाल सिंह और अजय सिंह को कोर्ट कमिश्नर बनाया है। दोनों में से कोई एक सर्वे के दौरान मौजूद रहेंगे।