
शाहजहांपुर (उप्र) . जिले में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) की शुक्रवार को कथित रूप से दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई (Sanjeev Bajpai) ने बताया मिर्जापुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) (56) आज सुबह अपनी ड्यूटी पर थे।
इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह छटपटाने लगे। वाजपेई ने बताया कि कुमार को थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर पहुंचने से पहले ही हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। वह अमरोहा जिले के रहने वाले थे।(एजेंसी)