Hearing in Mathura's Shahi Idgah Mosque case will be held on April 1
शाही ईदगाह मस्जिद (File Photo)

    Loading

    मथुरा. हाल ही में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शासन के निर्देश पर मथुरा जनपद के अति संवेदनशील स्थल श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

    पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनंद कुमार और क्षेत्रीधिकारी (केजेएस) जितेंद्र कुमार ने मंदिर परिसर की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेड जोन के लीलामंच, भागवत भवन, गर्भगृह और केशवदेव मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु पर चौकस नजर रखने के लिए कहा गया है।

    सीओ (केजेएस) ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते चौकसी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के येलो जोन में आने वाले ढाबे, रेस्तरां, धर्मशाला, दुकान और अतिथिगृहों तथा उनमें ठहरे लोगों के पहचानपत्रों की जांच की गई।

    पुलिस ने अतिथितगृहों/गेस्टहाउस मालिकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी को भी बिना पहचानपत्र लिए रूकने ना दिया जाए और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। (एजेंसी)