सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 विश्वकप (ICC T20 World Cup 2021) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की जीत का जश्न मनाने की कई मामले सामने आए हैं। इन सब के बीच यूपी (Uttar Pradesh) में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य की योगी सरकार (Yogi Govt) ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर एक्शन लेगी। 

    ज्ञात हो कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर पुलिस ने अब तक कुल सात लोगों को नामजद किया हुआ है। सूबे के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के सपोर्ट में आए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत केस चलेगा। 

    वहीं पुलिस ने आगरा-बरेली सहित राजधानी लखनऊ में लोगों को नामजद किया है। दूसरी ओर राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान टीम का सपोर्ट करने वाली टीचर नफीसा अटारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नफीसा ने मैच के बाद व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाया हुआ था की हम जीत गए। स्कूल ने भी उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।