Corona Medicine
Representative Picture

    Loading

    मुजफ्फरनगर (उप्र): एक गांव में अवैध रूप से दवाएं (Medicines) बनाने की एक फैक्टरी (Factory) का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि विभाग के एक दल ने बिलासपुर गांव में सोमवार को छापा मारा जहां से लाखों रुपये का कच्चा माल और मशीनें बरामद की गई।

    उन्होंने कहा कि इस संबंध में न्यू मंडी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार के अनुसार, दवा निरीक्षक लवकुश प्रसाद के नेतृत्व वाले दल को पता चला कि दवाओं की आपूर्ति मेरठ, कानपुर, बागपत, अलीगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और आगरा की जाती थी। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान बलराज, मुर्सलीन और सहदेव के रूप में की गई है। (एजेंसी)