यूपी में आबकारी विभाग की कार्रवाई में  3,98,674 लीटर अवैध शराब बरामद

    Loading

    लखनऊ: एक ओर जहां यूपी (UP) में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान हुआ, वहीं दूसरी ओर यूपी आबकारी विभाग (UP Excise Department) की अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई जारी है। यूपी का आबकारी विभाग जगह-जगह छापेमारी (Raids) कर अवैध शराब के अड्डों को भी नष्ट कर रहा है।  

    यूपी आबकारी विभाग के एक विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरूद्ध 73,486 छापे और 8,711 मुकदमें दर्ज किए गए। साथ ही 3,98,674 ली. अवैध शराब बरामद की गई और 8,84,354 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया । कार्रवाई में 3,032 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ 87 वाहन जब्त हुए। आबकारी विभाग के कार्रवाई में एक दिन में दर्ज हुए 521 मुकदमें और 33,751 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 59,335 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 

    इन जनपदों में की गई बड़ी कार्रवाई

    • झांसी में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी करते हुए 805 ली. कच्ची शराब बरामद की गयी और 9200 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट करते हुए 6 मुकदमे पंजीकृत किए गए।
    • अलीगढ़ के चन्दनिया, सुरेन्द्र नगर, गुलार रोड़, कौडि़यागंज आदि स्थानों पर दबिश देते हुए 725 ली. अवैध शराब बरामद की गआ और 20 अभियोग दर्ज किए गए। 
    • उन्नाव में पुरवा और मोरांवा थानान्तर्गत कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करते हुए 738 ली. कच्ची़ शराब बरामद कर 17 अभियोग पंजीकृत किए गए ।
    • सीतापुर में अवैध अड्डों पर छापेमपारी कर 305 ली. कच्ची  शराब बरामद करते हुए 870 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया और 12 अभियोग दर्ज किए गए। 
    • शामली में थानाभवन, कैराना और झिंझाना अन्तर्गत कई  स्थानों पर कार्रवाई के दौरान 710 ली. कच्ची शराब बरामद कर 3 मुकदमें पंजीकृत किए गए। 

    मण्डलवार पकड़े गए अभियोग और की गई जब्ती

    •  वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कई  स्थानों पर छापेमारी के दौरान कुल 1582 ली. कच्ची शराब बरामद करते हुए 33 अभियोग दर्ज किए और 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 
    • प्रयागराज मण्डल में कार्रवाई करते हुए 40 अभियोग पंजीकृत किया गया और 1841 ली. अवैध शराब बरामद 2950 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया। 
    • गोरखपुर मण्डल में दबिश कार्रवाई कर 16 अभियोग दर्ज करते हुए 2084 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी और 14600 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
    • बस्ती मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में कार्रवाई करते हुए कुल 1665 ली. कच्ची  शराब बरामद की गई और 10 अभियोग दर्ज किए। 
    • लखनऊ मण्डल में 514 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गई और 8000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
    • अयोध्या मण्डल में 1889 ली. अवैध शराब बरामद करते हुए 26 अभियोग दर्ज किए गए और 3350 लहन और कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 
    • कानपुर मण्डल अन्तर्गत बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई, जिसमें 35 अभियोग दर्ज करते हुए 2515 ली. शराब जब्त की गई।
    • बरेली मण्डल अन्तर्गत स्थित जनपदों में दबिश कार्रवाई के दौरान 2422 ली. अवैध शराब बरामद करते हुए 43 अभियोग दर्ज किए गए और 4360 लहन और कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया और 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 
    • मेरठ मण्डल में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के संदिग्ध ग्रामों में कार्रवाई के दौरान 34 अभियोग दर्ज करते हुए कि.ग्रा. लहन नष्ट किया गया, 2034 ली. अवैध शराब जब्त की गई। 
    • मुरादाबाद मण्डल अन्तर्गत स्थित जनपद मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, बिजनौर और रामुपर में कार्रवाई करते हुए 37 अभियोग पंजीकृत किए गए और 2,204 लीटर शराब बरामद कर 4 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। 

    कई अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई

    इसी क्रम में छापेमारी के दौरान मिर्जापुर मण्डल में 598 ली., आजमगढ़ मण्डल में 1249 ली.,  देवीपाटन मण्डल 1438 ली., सहारनपुर मण्डल में 2139 ली., आगरा मण्डल में 1889, अलीगढ़ मण्डल में 2080 ली., झांसी मण्डल में 1757 और चित्रकूट मण्डल में 1750 ली. शराब की बरामदगी की गयी और स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट  किया गया।