प्लेटफॉर्म टिकट (Photo Credits-ANI Twitter)
प्लेटफॉर्म टिकट (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन कोविड (COVID-19) का खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच रेलवे ने तमाम पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाना शुरू किया हुआ है। इसी के मद्देनजर अब सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम कर दिए हैं। साथ ही यूपी (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) सस्ता हुआ है। 

    बता दें कि कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होते ही रेलवे ने यूपी के मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर 2 साल बाद प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है। इससे पहले सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) के एक आदेश के मुताबिक 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए किया है।

    मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत बढ़ाई थी। आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत को 10 रुपए कर दिया है।