jhansi
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. झांसी (Jhansi) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के बबीना कैंट फील्ड फायरिंग (Babina Cantt. Firiring Range) रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान यहां गोला फटने से यहां दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि एक सैनिक घायल हो गया है। वहीं घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    घटना के विषय पर बताया जा रहा है कि, हादसा बीती रात बबीना की फायरिंग रेंज में नाइट फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ। फायरिंग के दौरान एक गोला टैंक टी-90 के बैरल में ही फंसा रह गया, जिससे टैंक में आग लग गई। टैंक में आग लगने के कारण धमाके के साथ यह गोला फट गया। इससे दो सैनिक मौके पर ही शहीद  हो गए।

    जानकारी के अनुसार, अभ्यास करने वाले यह सैनिक 55 आर्मड रेजीमेंट के हैं। शहीद सैनिकों के परिवारीजन को घटना की सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।