
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने गैंगस्टर से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई तथा पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज में सनसनीखेज हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग (judicial inquiry commission) का गठन किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविन्द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्य आयोग में शामिल करते हुए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है।
आयोग को मामले की जांच के बाद दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। राज्य के गृह विभाग ने जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत आयोग का गठन किया है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अतीक अहमद और अशरफ की सनसनीखेज हत्या में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये।
Three-member judicial enquiry committee pertaining to the murder of #AtiqAhmed, his brother, to give a report to UP government in two months. The committee will be headed by Retired Justice Arvind Kumar Tripathi of Allahabad HC, including retired IPC officer Subesh Kumar Singh…
— ANI (@ANI) April 16, 2023
इसके साथ ही यह भी कहा कि इसमें तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि “मुख्यमंत्री ने अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का निर्देश दिया है।” शनिवार की रात अहमद और अशरफ की मोटर साइकिल से आये तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के पास हत्या कर दी थी। (एजेंसी)