Ajay Mishra
Photo Credits-ANI Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) को लेकर देश में लगातार जारी सियासी बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष की तरफ से बीजेपी सरकार (BJP Govt) और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (MOS Ajay Mishra) पर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर अजय मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात कर कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है। साथ ही उन्होंने दिल्ली तलब किये जाने की खबरों को नकार दिया है।

    लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने फिर कहा कि मेरा बेटा कार में नहीं था। कार पर हमले के बाद चालक घायल हो गया, कार ने संतुलन खो दिया और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई। मैंने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

    अजय मिश्रा का बयान-

    उन्होंने कहा कि पूरा ऑडियो नहीं चलाया जा रहा है। मैंने कभी भी किसानों के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा है। दूसरी ओर पार्टी आलाकमान द्वारा तलब किये जाने पर मिश्रा ने कहा कि मुझे तलब नहीं किया है। मेरे पास कुछ काम हैं इसलिए मैं आज रात या कल तक दिल्ली पहुंच जाऊंगा।