Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने अपने संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में यहां मंगलवार को धरना शुरू किया। हालांकि, जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत होने पर टिकैत ने कुछ घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया। भाकियू के 10 कार्यकर्ताओं को सोमवार रात यहां जिला अस्पताल में हुई झड़प के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

    टिकैत ने मंगलवार सुबह यहां कोतवाली थाने में धरना देना शुरू किया और भाकियू कार्यकर्ताओं को मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। बाद में अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) नरेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर टिकैत से धरना खत्म करने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। 

    इस बीच, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को अदालत में पेश किया, जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जाटव ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।