narendra-giri
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत (Narendra Giri Death Case) के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और दो अन्य के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया है। बता दें कि नरेंद्र गिरी 20 सितंबर को अपने आश्रम में मृत पाए गए थे।

    जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद की एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र में सीबीआई ने आनंद गिरि, इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

    बता दें कि नरेंद्र गिरि की मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को आनंद गिरि का वॉयस सैंपल लिया था।सीबीआई की टीम ने जेल में पहुंचकर विशेषज्ञों की मदद से उसकी आवाज की रिकॉर्डिंग की, जिसे अब जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दो अन्य आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी का वॉइस सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।