
नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) से आग्रह किया कि राज्य में गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र में गेहूं की सरकारी खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है।” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘अंतिम छोर के किसान तक गेहूं की खरीद यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाए और अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे। अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद हो जाएगा।”
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।
अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2021
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने सोमवार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित की जाए। (एजेंसी)