Rain

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज (Thunder) के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग (Weather Department) ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी हवाएं (Dusty Winds) भी चलीं।

    इसके अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि इलाहाबाद में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विभाग ने बताया कि फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (एजेंसी)