Durga Shankar Mishra

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary) दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में मृतक आश्रित सेवायोजन के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने के लिए जिन विभागों द्वारा रिक्त पदों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई है, वह जल्द से जल्द कार्मिक विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि आश्रितों के नौकरी के लिए आवेदन को जरूरत के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जा सके। 

    उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए मृतक आश्रित के परिवार को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

    बैठक में अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।