Samajwadi Party
फाइल फोटो

    Loading

    लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव (By-elections) राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के साथ मिलकर लड़ेगी। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा,”उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा अपना प्रत्याशी उतारेगी। 

    मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।” मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई थी। 

    वहीँ रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने और खतौली विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई हैं । आजम और सैनी की सदस्यता अदालत से सजा होने के बाद रद्द की गयी है। इन सीटों पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा। फ़िलहाल चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कश ली है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।