जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (Photo Credits-Twitter)
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जिसमें 10 समाजवादी पार्टी और 19 आरएलडी के उम्मीदवार हैं। 

    29 में से नौ मुस्लिम उम्मीदवार 

    सपा-आरएलडी गठबंधन ने जारी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों में से 9 मुस्लिम नाम है। जिसमें से छह समाजवादी पार्टी और तीन जयंत चौधरी की पार्टी से हैं।

    ज्ञात हो कि, चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरण में होंगे। जिसमें प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14, तीसरे की 20 फरवरी, चौथे की 23 फरवरी, पांचवें चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की तीन मार्च और सातवें चरण के लिए मतदान सात मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।