प्रदेश के उर्जा और नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की शुभेच्छा मुलाक़ात

    Loading

    लखनऊ : प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा (A.K.Sharma) ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपने तीन दिवसीय अलीगढ़ मण्डल प्रवास के पश्चात आज एटा से अलीगढ़ होते हुए दिल्ली पहुँचे। वहां भारत के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह (Union Energy Minister R.K. Singh) से मिलकर शुभेच्छा मुलाकात (Good Luck Meeting) की और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विद्युत व्यवस्था (Electricity System) को आने वाली जरूरतों के अनुरूप और सुदृढ़ बनाने के लिए मार्गदर्शन और सहयोग मांगा।

    केंद्र सरकार से सहयोग की मांगा

    इस दौरान दोनों मंत्रियों ने देश और प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के बारे में चर्चा की। ए.के.शर्मा ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मांगा, जिससे कि प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो सके और प्रदेश आगे चलकर देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर, देश के ग्रोथ का इंजन बन सके। 

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए  ए.के.शर्मा जी को सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।