Swearing-in ceremony will be held at Atal Bihar Vajpayee Stadium in Lucknow, 45 thousand people will attend

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी नई सरकार की तैयारियों में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के अटल बिहार वाजपेई स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। इसके लिए अधिकारियों को 20 मार्च तक सभी तैयारी पूरी करने का आदेश भी दिया गया है।

    45 हजार लोग होंगे शामिल

    मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा बेहद भव्य तरह से आयोजित करना चाहती है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी के शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इन सभी लोगों के बैठने की व्यवस्था हो चुकी है।

    इस दौरान कई वीवीआईपी लोग भी शामिल हो सकते हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मनोहर जोशी, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, साथ ही एनडीए के सहयोगी दल के नेता भी शामिल होंगे।

    बड़ी संख्या में साधुसंत भी होंगे शामिल

    योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सनातन धर्म के कई बड़े साधू संत भी शामिल होने की संभावना जताई जारही है। जिसमें देश के सभी साधु के आखाड़ो के प्रमुख, महामंडलेश्वर, जगतगुरु रामभद्राचार्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास आदि शामिल हो सकते हैं।

    दिल्ली में चल रही बैठक

    योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय में लगातार बैठक जारी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेता शामिल हैं।