Jitendra-Balyan

    Loading

    मुजफ्फरनगर (उप्र): केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) के भाई जितेंद्र बालियान (Jitendra Balyan) का कोविड-19 के कारण दिल्ली के एम्स में मंगलवार को निधन (Death) हो गया। वहीं, उनके दूसरे भाई गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी।

    उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में वह मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव के प्रधान चुने गए थे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जितेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। जितेंद्र कुमार बालियान 53 वर्ष के थे। वह राजेन्द्र सिंह ग्राम कुटबी मुजफ्फरनगर के निवासी थे। उनका ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई केंद्रीय मंत्री अपने पैतृक गांव ले गए।

    केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान को कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। मंगलवार सुबह वह कोरोना की जंग हार गए। जितेंद्र पिछले 15 दिनों से ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे। जितेंद्र बालियान केंद्रीय मंत्री के ताऊ के लड़के थे। यह प्रधान के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल था।