अखिलेश यादव (Photo Credits-SP Twitter)
अखिलेश यादव (Photo Credits-SP Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर सियासी दलों में चुनावी घमासान मचा हुआ है। इसी के तहत आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मिशन बुंदेलखंड पर है। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि आपको गरीबी और भूख से निजात दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे। 

    ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे ज्यादा गरीब लोग बुंदेलखंड में हैं और बुंदेलखंड में भी अगर सबसे ज्यादा गरीब लोग हैं तो वो महुआ और ललितपुर में हैं। बुदेंलखंड के लोगों को गरीबी और भूख से निजात दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे। 

    अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान-

    गौर हो कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड पहुंचने के बाद महंगाई, बेरोजगारी, पानी कि किल्ल्त और छुट्टा जानवरों जैसी समस्यायों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सपा सरकार बनने पर सूबे में फ्री सिंचाई और 1500 रुपये महीना देने का ऐलान किया है।