जयंत चौधरी और अवतार सिंह भड़ाना (Photo Credits-Twitter)
जयंत चौधरी और अवतार सिंह भड़ाना (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का ऐलान होते ही दल-बदल का खेल बड़ी ही तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब बीजेपी (BJP) को पश्चिमी यूपी में तगड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने पार्टी छोड़ दी है। भड़ाना ने जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी (RLD) का दामन थामा है। 

    ज्ञात हो कि अवतार सिंह भड़ाना के पार्टी में शामिल होने को लेकर आरएलडी ने ट्वीट भी किया है। आरएलडी ने लिखा कि पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता अवतार भड़ाना आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए।

    ज्ञात हो कि यूपी चुनाव के मद्देनजर जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। ऐसे में इस बार पिता के निधन के चलते जयंत के सामने कई चुनौतियां चुनाव में हैं। किसान आंदोलन से एक बार फिर उन्हें ताकत मिलने की उम्मीद दिख रही है। जयंत एक बार फिर जाट-सिख और मुस्लिमों की लामबंदी के दम पर अपना खोया हुआ जनाधार हासिल करना चाहते हैं।