सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कुछ ही महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन उससे पहले ही सूबे में सियासी संग्राम जारी है। वैसे प्रमुख मुकाबला बीजेपी (BJP) बनाम समाजवादी पार्टी (SP) होना है। यही कारण है कि भाजपा और सपा के नेता आमने-सामने हैं। इन सब के बीच आज 754 आंगनबाडी केंद्रों के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि साल 2017 के पहले पोषाहार की खराब क्वालिटी की शिकायतें आती थी। 

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के अंदर पोषाहार की ज्यादातर शिकायतें आती थीं की खराब क्वालिटी का है या वितरण नहीं होता था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सफलता प्राप्त की। 

    वहीं मुख्यमंत्री ने आज राजधानी लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन व आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल 1.5-2 हजार बच्चों की मस्तिष्क ज्वर की वजह से मृत्यु होती थी।आज पूर्वी उत्तर प्रदेश मस्तिष्क ज्वर से मुक्त हो चुका है। जो काम 40 वर्षों में नहीं हुआ वह कार्य हमने 4 वर्षों में किया।