सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ही सूबे में सियासी बयानबाजी जारी है। सीएम योगी (CM Yogi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के कृष्ण भगवान सपने में आते हैं वाले बयान पर पलटवार किया है। योगी ने कहा कि भगवान कृ​ष्ण आज उनको कोस रहे होंगे।

    ज्ञात हो कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान कृ​ष्ण आज उनको कोस रहे होंगे। भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी जरूर कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव के लिए कुछ नहीं कर पाए लेकिन वहां पर कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना जरूर करवा दी थी। 

    गौर हो कि अलीगढ़ में योगी ने कहा कि जब हम यहां पर खुद उपस्थित होकर इस विद्युत परियोजना का लोकार्पण कर रहे हैं तो लखनऊ में कुछ लोगों के सपने में भगवान कृष्ण आ रहे होंगे और कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ। जो काम तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी की सरकार ने ​कर दिया।