Aam Aadmi Party releases a list, Punjab
File Photo

    Loading

    शाहजहांपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Admi Party) के प्रत्याशी की गाड़ी (Car) में ले जायी जा रही कथित प्रचार सामग्री (Election Campaign Material) जब्त कर प्रत्याशी तथा उसके चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना रोजा अंतर्गत चक विटारा गांव में चुनाव मजिस्ट्रेट आलोक अग्रवाल वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी एक गाड़ी जिस पर आम आदमी प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह का बैनर लगा था की तलाशी ली जिसमें से बैनर पोस्टर तथा हार्डिंग बरामद की गई।

    उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट आलोक अग्रवाल की ओर से थाना रोजा में आम आदमी प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, जो ददरौल विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, के विरुद्ध तथा उनकी कार लेकर जा रहे ड्राइवर आलोक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने कार और उसमें रखी चुनाव प्रचार सामग्री जब्त कर ली है एवं चालक आलोक को गिरफ्तार कर थाना स्तर से ही जमानत दे दी है। (एजेंसी)