
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अब तक 44 हजार से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं, जबकि 1038 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिला अधिकारी चंदर भूषण सिंह के मुताबिक, 416 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से 83 लोगों को एहतियात के तौर पर छह महीने के लिए जिले से बाहर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में निष्पक्ष चुनाव सुनश्चित करने की कवायद के तहत हाल ही में 16 अवैध हथियार फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया गया था। इनमें से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार और गोला-बारूद भी जब्त हुआ था।
उत्तर प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण के तहत जिले की छह विधानसभा सीटों-मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, मीरानपुर, खटोली, पुरकाजी और चरथावल पर मतदान होना है। इस बाबत जिले में 862 मतदान केंद्र और 2261 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर को 25 जोन और 156 सेक्टर में बांटा गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। (एजेंसी)