संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)
संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के ऐलान के ठीक बाद से ही बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। जानकारी के अनुसार बीजेपी के तीन मंत्रियों सहित 14 विधायकों ने अब तक पार्टी को अलविदा कह दिया है। बीजेपी विधायकों के लगातार इस्तीफों पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा अभी बढेगा।

    गौर हो कि उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के इस्तीफे पर शिवसेना नेता संजय राउत इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा, ये तो शुरुआत है मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं। जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है। 

    उल्लेखनीय है कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायकों में चार पहले ही सपा में शामिल हो चुके हैं। जबकि अन्य के आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबर है। जिन मंत्रियों ने अब तक इस्तीफा दिया है उसमें स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी का समावेश है।