Father-son, some more people who misuse central agencies will go to jail: Sanjay Raut
File Photo: ANI

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के ऐलान के बाद से ही सियासी बयानबाजी बहुत ही तेज हो गई है। राज्य में बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बीएसपी (BSP), कांग्रेस (Congress) सहित तमाम दलों अपनी पूरी ताकत चुनाव में लगा दी है। इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव को एक नसीहत भी दी है। 

    ज्ञात हो कि संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है योगी जी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़े ये उनका अधिकार है। लेकिन देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे जिंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे।

    राउत ने कहा कि अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं। इससे पहले संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।