जयंत चौधरी और अवतार सिंह भड़ाना (Photo Credits-Twitter)
जयंत चौधरी और अवतार सिंह भड़ाना (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने नामांकन दाखिल करने के तीन दिन बाद बृहस्पतिवार को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रालोद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित होने के कारण भड़ाना ने यह कदम उठाया है।  

    राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘अवतार सिंह भड़ाना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।” वहीं रालोद नेता चौधरी ने कहा कि जेवर से प्रत्याशी को लेकर पार्टी आलाकमान से बातचीत की जा रही है और जल्दी ही नये नाम की घोषणा की जाएगी।

    गौरतलब है कि चार बार सांसद रह चुके भड़ाना फिलहाल मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। भड़ाना ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की थी। भड़ाना ने तीन दिन पहले ही समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में जेवर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। (एजेंसी)