
-राजेश मिश्र
लखनऊ: केंद्रीय बजट (Union Budget) के फायदे गिनाने और आगामी लोकसभा चुनावों में उसका लाभ लेने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संगठन उत्तर प्रदेश के जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगा। बीजेपी नेता और कार्यकर्त्ता प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित बजट की खूबियां और उसके लाभ गिनाएंगे। शुक्रवार से बीजेपी संगठन ने प्रदेश के जिलों में बजट को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें बजट (Budget) की विभिन्न योजनाओं के साथ ही प्रदेश के लिए किए गए आवंटन और इससे होने वाले फायदे गिनाए जा रहे हैं। केंद्रीय बजट को लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कालेजों और अन्य प्रमुख स्थानों पर बैठकें आयोजित होंगी। जिला वार परिचर्चा का आयोजन कर बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री सहित संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जिलों में जाकर बजट की विशेषताओं के बारे में लोगों को बताएंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस अभियान के बाद जिला स्तर पर संगठन को बजट से संबंधित जानकारी को गांव स्तर पर पहुंचाने का जिम्मा दिया जाएगा। प्रदेश बीजेपी नेताओं का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष से पहले गांव-गांव तक बजट से होने वाले लाभ के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी।
दस दिनों का शुरु हो चुका है अभियान
प्रदेश बीजेपी बजट को लेकर इस दस दिनों के अभियान को गुरुवार को ही शुरु कर चुकी है जो 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आम जनता को बजट की खासियत के बारे में बताया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक से इसकी शुरुआत हुई है जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन प्रभारी धर्मपाल ने संबोधित किया। जीआईएस और जी-20 को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से गठित पूर्व नौकरशाहों की टीम भी जिलों में युवाओं को बजट से उन्हें होने वाले लाभ की जानकारी देगी।
सीएम योगी ने छात्रों से संवाद के लिए गठित की टीम
हाल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों से संवाद के लिए 48 पूर्व नौकरशाहों की एक टीम गठित की है। इस टीम में 12 आईएएस, 6-6 आईपीएस और आईएफएस और 24 पूर्व शिक्षाविद शामिल हैं। यह टीम प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का दौरा कर छात्रों से संवाद स्थापित करेगी और रोजगार से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेगी। युवाओं के संवाद के दौरान टीम केंद्रीय बजट की विभिन्न योजनाओं और आवंटनों के बारे में जानकारी देगी।