यूपी में वाराणसी-लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान जारी, 3 लाख 48 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर

    Loading

    लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021 ) के दुसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह शुरू हो गई है। बताना चाहते हैं कि सूबे में लखनऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़ सहित 20 जिलों में वोटिंग हो रही है। जानकारी के अनुसार 2 लाख 23 हजार से अधिक सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए 3 लाख 48 हजार से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग में कोरोना नियमों का ध्यान रखा जा रहा है। 

    ज्ञात हो कि यूपी में पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के लिए लखनऊ, वाराणसी, अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, गोंडा, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर सहित सुल्तानपुर में वोटिंग हो रही है। 

    यूपी में पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के लिए मतदान जारी, देखें तस्वीरें-

    गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण के लिए 15 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। 18 जिलों में मतदाताओं ने वोट डाले थे। जिसमें बंपर वोटिंग हुई थी। कोरोना संकट के बावजूद शाम पांच बजे तक इन सभी जिलों में 71 फीसदी मतदान हुआ था।

    उल्लेखनीय है कि यूपी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये सभी चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए अलग-अलग चिन्हों पर लड़ रहे हैं।