आलू की फसल खराब (Photo Credits-ANI Twitter)
आलू की फसल खराब (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जिससे किसान परेशान हैं। भारत के अधिकतर जिलों में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। इन सब के बीच यूपी (UP Rains) में मुरादाबाद (Moradabad) में भी बारिश के कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल बरसात के कारण खेतों में पानी भर जाने के कारण यहां आलू की खेती खराब हो गई है। पीड़ित किसानों ने सरकार से मदद मांगी है। 

    बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से किसानों की आलू की फसल खराब हो गई। कल्याणपुर गांव के एक किसान ने बताया कि ज्यादा बारिश होने से आलू सड़ गया। 18-20 बीघे में कर्ज लेकर आलू लगाया था, लगभग 1.5 लाख की लागत आई है। सरकार थोड़ी मदद करे।

    मुरादाबाद में बारिश के बाद आलू की फसल खराब-

    वहीं मुरादाबाद के किसान मंडलीय उद्यान उपनिदेशक श्याम गुप्ता ने कहा कि खेतों में पानी भरने की वजह से बुआई 15-20 दिन लेट हो गई है। जहां बुआई हो गई है वहां 15-20% का नुकसान हुआ है। जिला उद्यान ​अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वो क्षति का आकलन करके विभाग को भेजें।