पीएम स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में यूपी देश में अव्‍वल

    Loading

    लखनऊ. इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (Indira Gandhi Foundation)में न्‍यू अर्बन इंडिया कॉन्‍क्‍लेव (New Urban India Conclave) के उद्धाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंच से एक बार फिर सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कामों को सराहा । उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से कोरोना काल में गरीबों को संबल देने वाली पीएम स्‍वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के क्रियान्‍वयन में उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश में प्रथम स्‍थान पर है। उन्‍होंने कहा कि जिन तीन शहरों ने इस योजना में उत्‍कृष्‍ट काम किया है। उसमें यूपी के दो शहर लखनऊ और कानपुर शामिल है। योजना के तहत यूपी के 7 लाख से अधिक स्‍ट्रीट वेंडर को इसका सीधा लाभ मिला है, जो बड़ी उपलब्धि है। पीएम ने कहा कि रेहड़ी, पटरी और ठेला कारोबारियों को सीधे बैंक से जोड़ने का काम किया जा रहा है। 

    कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान देश भर के स्‍ट्रीट वेंडरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। इनका कारोबार लगभग बंद हो गया था। दोबारा कारोबार शुरू करना इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐसे में केन्‍द्र सरकार की पीएम स्‍वनिधि योजना स्‍ट्रीट वेंडर के लिए बड़ा सहारा बनी। 

    ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया गया

    कोरोना काल के बाद दोबारा काम शुरू करने के लिए इस योजना के जरिए स्‍ट्रीट वेंडरों को दस हजार रुपए तक लोन दिया गया। ताकि वह दोबारा अपना काम शुरू कर सकें। लोन की प्रक्रिया को काफी आसान रखा गया। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को एक साल के लिए 10,000 रुपए का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया गया। 

    लखनऊ और कानपुर आगे 

    पीएम मोदी ने स्‍ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में लखनऊ और कानपुर के स्‍थानीय निकायों की तारीफ की। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में यूपी अव्‍वल है। खासकर देश के तीन शहरों के स्‍थानीय निकायों ने इसमें उल्‍लेखनीय काम किया है। उसमें यूपी के दो शहर लखनऊ और कानपुर शामिल हैं। वहीं, यूपी केन्‍द्र सरकार की 41 योजनाओं के क्रियान्‍वयन में देश के सभी राज्‍यों में अव्‍वल है।