accident
Pic : ANI

    Loading

    नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक बड़ा सड़क हादसे की खबर है, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है।  जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर रात यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) पर सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस (Double Decker Bus) को एक ट्रक ने इतनी भयंकर टक्कर मारी है, जिससे 18 लोगों की मौके पर ही जान चली गई है। 

    सड़क किनारे खड़ी थी उक्त बस, ट्रक ने मारी टक्कर :

    इधर इस घटना पर पुलिस ने बताया कि बस में खराबी आने के बाद ड्राइवर ने उसे बीती रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे ही खड़ा कर चूका था और देर रात करीब 12 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने उस डबल डेकर बस में एक भ्यानाकर और जोरदार टक्कर मार दी।  इससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।  इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त क्षतिग्रस्त बस हरियाणा के पलवल से चली थी और बिहार की ओर जा रही थी।  

    वहीं अब मिली जानकारी के मुताबिक, इस भयंकर जानलेवा हादसे में करीब 20 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास ही के जिला अस्पताल भेजा गया है।  फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है और सड़क को खाली किया जा रहा है।  इस भयंकर हादसे के बाद ADG ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं।  इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि, बस खराब होने के बाद ड्राइवर ने यात्रियों से आराम करने को कहा था और वह खुद बस की मरम्मत करने में जुट गया था।  लेकिन तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी और ये जानलेवा हादसा हो गया। 

    भयंकर हादसा: करीब 20 हुए घायल:

    इधर ADG लखनऊ जोन सत्यनारायण सबत ने इस बाबत बताया कि, राम सनेही घाट के पास यह जहाँ ये बस खड़ी हुई थी।  वहीं देर रात को एक ट्रक ने इसको टक्कर मारी है।  उन्होंने यह भी बताया कि।  19 लोगों का अस्पताल में फिलहाल इलाज हो  रहा है और कुछ शव अब भी बस के नीचे दबे हुए हैं।  फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर अतिरिक्त पुलिसबल  राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) में मुस्तैदी से जुटी है।