fire
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नई दिल्ली: यूपी (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra) के एसएन मेडिकल कॉलेज (Fire in SN Medical College) की नई सर्जरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि आग की लपटों और धुएं को देखकर अस्पताल एम् अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सभी मरीजों को जल्दी से अस्पताल के बाहर निकाला गया है। 

    ज्ञात हो कि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आग लगने की खबर के बाद मौके पर फायरब्रिगेड की कई गाडियां पहुंच गई है। साथ ही बचाव कार्य जारी है। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला बिल्डिंग में वहां मौजदू लोगों ने जब धुआं देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल मरीज के परिजनों ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकालना शुरू कर दिया। 

    गौर हो कि आग लगने के बाद मरीजों के परिजनों और कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकालना शुरू किया तो स्टेचर न मिलने से भी वह परेशान हो गए। हालांकि इन लोगों ने मरीजों को गोद में उठाया और अस्पताल से बाहर निकाल सुरक्षित जगह गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू है।