Election Commission

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (By-Election) की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)  ने उत्तर प्रदेश के खतौली उपचुनाव (Khatauli by-election)  की घोषणा कर दी है। 5 दिसंबर मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। फिलहाल इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

    प्रदेश में मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा में भी अब रामपुर की तरह ही 5 दिसम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 दिसम्बर को आयेंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर मंगलवार को तारीख की घोषणा की।

    निर्वाचन आयोग ने बताया कि विधायक विक्रम सिंह को विधायकी से अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आयोग ने बताया कि 10 नवम्बर को अधिसूचना, 17 नवम्बर तक नामांकन, 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 21 नवम्बर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं 5 दिसम्बर को मतदान होगा। इसके अलावा 8 दिसम्बर को मतगणना होगी।