सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री पर असर (Photo Credits-ANI Twitter)
सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री पर असर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है। सब्जियों (Vegetable Price Hike) के दाम आसमान छू रहे हैं। आलम यह है कि देश के हर हिस्से में सब्जियों के दामों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री पर इसका सीधा असर पड़ा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री कम हो रही है। 

    ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा के सब्जी विक्रेताओं का ​कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने से उनकी बिक्री कम हुई है। एक सब्ज़ी विक्रेता ने कहा कि हर सब्ज़ी महंगी है, आगे से ही सब्ज़ी महंगी है तो हम क्या करें, इसका असर दुकानदारी पर भी पड़ा है।

    गौर हो कि देश में सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। सबसे अधिक चिंता टमाटर जके बढ़ते दामों ने बढ़ाई है। टमाटर अलग-अलग जगहों पर 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। साथ ही मटर बैंगन, शिमलामिर्च सहित कई हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।