सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी (Photo Credits-ANI Twitter)
सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई से निजात नहीं मिल रही है। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दाम पहले ही लगातार बढ़ रहे हैं। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rains) और बाढ़ (Floods) का असर देखने को मिल रहा है। सूबे में तेजी से सब्जियों (Vegetables Price Hike) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

    बता दें कि यूपी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण गोरखपुर में सब्जियां महंगी हो गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि बाजार में सब्जियां कम आ रही हैं। बारिश और बाढ़ के कारण बहुत सारी सब्जी पहले ही खराब हो गई है, जिसके कारण कीमतें बढ़ रही हैं।

    सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी-

    वहीं सब्जी विक्रेता ने कहा कि पिछले 15 दिनों में आलू में 5 रुपए की तेजी और प्याज में 15 रुपए की तेजी आई है। प्याज 18 से 40 रुपए के बीच में गोरखपुर में बिक रहा है। दरअसल भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसलों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। इन सब के बीच पश्चिमी यूपी में बारिश के कारण गन्ने की फसलों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है।