Prayagraj News

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya), के.पी. ग्राउंड प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नवनिर्वाचित महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी (Mayor Umesh Chandra Kesarwani) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को बधाई देते हुए उन्हें उनके भविष्य के बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी आपके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर से कहा कि  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी भी एक दिन आप स्वयं झाडू उठाकर श्रमदान कर आमजन में स्वच्छता का संदेश देंगे और प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। 

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर  सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वी.के. सिंह, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद सदस्य के.पी. सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।