विधानसभा चुनाव के पहले योगी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जितिन प्रसाद सहित सात लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के पहले योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aditynath Government) का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। रविवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने  जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सहित साथ लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि, बीते दिनों जितिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। 

    इन लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ:

    • जितिन प्रसाद- कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल, कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ।
    • छत्रपाल सिंह गंगवार- कुर्मी जाती से आने वाले गंगवार बहेड़ी विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं, इन्होने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
    • पलटू राम- बलरामपुर सदर से पहली बार विधायक, राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ।
    • संगीता बलवंत- संगीता बलवंत गाजीपुर सदर सीट से पहली बार विधायक चुनी गई, राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ।
    • संजीव कुमार- पहली बार जालोर (एससी) सुरक्षित सीट से विधायक चुने गए, इन्होने भी राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।
    • दिनेश खटीक- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर विधासभा चुनाव पहली बार विधायक बने। इन्हें भी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है।
    • धर्मवीर सिंह- सोनभद्र से आने वाले धर्मवीर प्रजापति भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वह विधान परिषद के सदस्य है। इन्हें सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है।

    संजय निषाद सहित चार नेता बनेंगे विधायक

    कैबिनेट विस्तार के साथ भाजपा ने चार विधान परिषदों सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया है जिन लोगों को विधायक बनाया जारहा है, उनमें जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद।

    समाज की और अच्छे से सेवा हो पाएगी

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा, “मैं सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं ये सभी समाज के उन हिस्सों से आए हैं जिन्हें कोई नहीं पूछता था, बीजेपी ने उनको सम्मान और मंत्री परिषद में जगह दिया है। इन सभी 7 मंत्रियों के माध्यम से समाज की और अच्छे से सेवा हो पाएगी”