file
file

    Loading

    यदि भीड़भाड़ वाली जगह पर आपका फोन (Mobile phone) खो गया है, या फिर किसी ने आपका फोन चुरा लिया है तो आपकी परेशानी बढ़ जाती है। टेक्नोलॉजी जहां हमारे काम जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, (Online Banking) शॉपिंग, बिल भुगतान आदि कामों को आसान बना देता है, वहीं फोन चोरी होने के बाद हमें डेटा से लेकर कॉन्टैक्ट्स के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फोन (Smart Phones) चोरी होने पर हम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कराते हैं पर मिलने के चांसेस काम ही होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं खास टिप्स एंड ट्रिक्स। 

    एंटी थेफ्ट अलार्म (Anti Theft Alarm)

    यदि आपको फोन चोरी होने का डर है तो आप सबसे पहले  ‘एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप’ डाउनलोड कर लें। कोई व्यक्ति आपका फोन चुराने की कोशिश करता है तो इस एप्प की मदद से आपके फ़ोन का अलार्म तेजी से बजने लगेगा। अगर आपको भी अपने फोन को यहां वहां रखकर छोड़ जाने की आदत है, तो जरूर ट्राई करें ये ऐप्प। इससे आपका फोन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

    थीफ ट्रैकर (Thief Tracker)

    थीफ ट्रैकर एप्‍लीकेशन न सिर्फ आपको फोन चोरी करने वाले व्‍यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देगी बल्‍कि आपके मोबाइल फोन लॉक भी कर देगी ताकि कोई दूसरा आपके मोबाइल का गलत इस्‍तेमाल न कर सके। इसके अलावा इसका जो सबसे खास फीचर है वो हैं इसका कैमरा, एप्‍लीकेशन ऑटोमैटिक आपको मेल द्वारा फोटो खींचकर सेंड भी कर देगी जिससे आप मोबाइल की उस समय कौन सी लोकेशन है उसके बारे में जान सकते हैं।

    लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस (Lookout Security and Antivirus) 

    आप अपने चोरी या गुम हुए फोन का पता लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस ऐप के जरिए लगा सकेंगे। वहीं अगर चोरी के बाद चोर फोन स्विच ऑफ कर लेता है तो यह ऐप फोन की लास्ट लोकेशन की डिटेल्स दे देता है। लास्ट लोकेशन मिलने पर आप फोन को आसानी से ढूंढ़ सकेंगे।