Loading

अमेरिकी कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी नेटफ्लिक्स ‘स्पेसियल ऑडियो सपोर्ट’ के लिए टेस्ट कर रहा है, जो कि ऐपल के Airpods Pro और Airpods Max एयरपॉड्स मैक्स का एक फीचर है। वहीं Mashable के मुताबिक, नेटफ्लिक्स जल्द ही इसे सपोर्ट कर पाएगा। Apple ने अपने इमर्सिव साउंड के इस विशेष इम्प्लीमेंटेशन को ‘स्पेसियल ऑडियो’ का नाम दिया है, यह एक ऐसी सुविधा जिसे सैमसंग “360-डिग्री ऑडियो” कहता है, जिसे वह गैलेक्सी बड्स प्रो पर इस्तेमाल कर रहा है।