BSNL
File - Photo

Loading

नई दिल्ली. भारत की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन तीनों प्लान्स के नाम क्रमशः 200GB CS111, 300GB CS112 और PUN 400GB हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को बढ़िया डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 50Mbps होगी। तीनों प्लान्स में ग्राहकों को कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान सिर्फ पंजाब सर्किल में ही उपलब्ध होगा। तो आइए जानते हैं इस इन तीनों प्लान्स के बारे में विस्तार से…

200GB CS111 प्लान : यह एक बेसिक प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 200GB तक डाटा मिलता है और इसकी स्पीड 50Mbps है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps होगी। इस प्लान की वैधता एक महीने की है। इस प्लान के लिए ग्राहकों के लिए 490 रूपये देने होंगे।

300GB CS112 प्लान : इस प्लान में ग्राहकों को 300GB तक डाटा मिलता है और इसकी स्पीड 50Mbps है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps होगी। यह प्लान 590 रूपये का है।

PUN 400GB  प्लान : इस प्लान में ग्राहकों को 400GB तक डाटा मिलता है और इसकी भी स्पीड 50Mbps है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps होगी। यह प्लान 690 रूपये का है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बीएसएनएल ने अपना एक नया सस्ता प्री-पेड प्लान लाँच कर दिया था। इस प्री-पेड प्लान की कीमत 399 रूपये है। इसकी वैधता 80 दिनों की है। इसमें कॉलिंग के लिए रोज़ाना 250 मिनट और इंटरनेट सर्फिंग के लिए 1GB डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें डेली 100 SMS मिलेंगे। इसके अलावा इसमें लोकधुन कंटेंट फ्री मिलेगा। यह प्लान 15 अगस्त से चालू हो गया है।