Loading

Google जल्द ही अपने कैलेंडर को ऑफ़लाइन उपलब्ध कराने वाला है। हांलाकि, यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा लोगो के लिए ही उपलब्द कराई जाएगी। सिर्फ डेस्कटॉप यूज़र्स ही इस एप्लिकेशन को ऑफ़लाइन उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर में Google कैलेंडर को यूज़ कर चार सप्ताह पहले या भविष्य में किसी भी समय, दिन, सप्ताह, या महीने को ऑफ़लाइन देख सकेंगे।