Huawei MatePad

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने अपना नया Huawei MatePad टैबलेट लॉन्च कर दिया है। खासियत की बात करें तो इसमें बढ़िया प्रोसेसर और 7250mAh की दमदार बैटरी है।

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने अपना नया Huawei MatePad टैबलेट लॉन्च कर दिया है। खासियत की बात करें तो इसमें बढ़िया प्रोसेसर और 7250mAh की दमदार बैटरी है। कंपनी ने यह टैब चीन में ही लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इस टैब की लॉन्चिंग की कोई जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते है इस टैब के बारें में अधिक जानकारी…

Huawei MatePad Specification
यह टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैब में 10.4 इंच का HD आईपीएस डिस्प्ले (2000 x 1200 पिक्सल) है। परफॉरमेंस के लिए टैब में किरिन 810 प्रोसेसर चिपसेट मौजूद है। टैब में 8-8 मेगापिक्सल का बैक और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा टैब में 7250mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए टैब में Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए है।

Huawei MatePad Price 
अब बात करते है इस टैब की कीमत की। कंपनी इस टैब को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहले 4GB RAM / 64GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (लगभग 20,390 रुपए) है। जबकि दूसरे 6GB RAM / 128GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 23,610 रुपए) है। वहीं इसके तीसरे 

एलटीई और Wi-Fi सपोर्ट के साथ 6GB RAM / 128GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 26,870 रुपए) है। यह सिर्फ वाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 26 अप्रैल से शुरू होगी।