भारतीय सेना ने बनाया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप SAI, जल्द होगा लॉन्च

Loading

नई दिल्ली-भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सेना ने अपना खुद का स्वदेशी मैसेजिंग ऐप SAI बनाया है। जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। भारतीय सेना के इस ऐप की टक्कर लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp से होगी। भारतीय सेना का यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित होगा। सेना इस ऐप का इस्तेमाल आपसी कम्यूनिकेशन के लिए करेगी। 

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, यह आप बिलकुल सुरक्षित है। इस ऐप का पूरा नाम ‘सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI)’ है। इसे इस्तेमाल करना बेहद ही सरल होगा। इस ऐप के जरिए एन्ड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित तरीके से आवाज़, संदेश और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है।  

मंत्रालय के अनुसार, इस ऐप को CERT-in पैनल में शामिल ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप की तरफ से जांच के बाद इस्तेमाल की इजाज़त मिल गई है। अब इस ऐप को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (IPR) के सामने पेटेंट फाइलिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा इस ऐप के iOS वर्जन पर अभी काम चालू है।